• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों पर गोली किसी के भी आदेश से चली, मैं उस समय गृहमंत्री था और मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं : अनिल विज

The firing on farmers was done on anyone orders, I was the Home Minister at that time and I take responsibility for it: Anil Vij - News in Hindi

अंबाला। अंबाला के गांव पंजोखरा साहिब में आज हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे तो गांव में विरोध जता रहे कुछ किसानों को देख उन्होंने स्वयं अपनी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी से उतरकर वे किसानों के बीच उनकी बात सुनने के लिए पहुंच गए। हाथ जोड़ते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज व किसानों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।

अनिल विज ने कहाकि उन्होंने पंजोखरा साहिब में सबसे ज्यादा कार्य किए और वह लोगों से मिलने-जुलने के लिए गांव में पहुंचे हैं। किसानों ने पूर्वमंत्री अनिल विज का स्वागत करते हुए किसानों पर गोली चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहाकि अब वह सरकार में मंत्री नहीं है और वह आपके ही भाई हैं। उन्होंने कहा कि वो विरोध जता रहे किसानों को देख भागे नहीं बल्कि उनकी बात सुनने के लिए उनके पास आए है।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसानों से कहा कि किसानों पर गोली किसी के भी आदेश से चली, मैं उस समय गृह मंत्री था और मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि वो अब मंत्री नहीं है, हां आप लोगों के कार्य करने के लिए वो विधायक है। उनके क्षेत्र की समस्याओं का निवारण बतौर विधायक वह कर सकते हैं।
अनिल विज ने किसानों से जब कहा कि क्या वह मानते हैं कि पंजोखरा साहिब में उन्होंने विकास कार्य अपने कार्यकाल में करवाए है, इस पर किसानों ने हामी भरते हुए माना कि उनके द्वारा विकास कार्य करवाए गए हैं। किसानों ने उनका स्वागत किया जिस पर अनिल विज ने कहा कि यदि उनका स्वागत कर रहे हो तो उन्हें चाय-पानी पिलाओ। एक किसान ने कहा कि आप तो मुख्यमंत्री बनोगे जिस पर अनिल विज ने किसानों से कहा कि आप मेरे साथ तो खड़े नहीं होते, ऐसे में कैसे अम्बाला वाले को मुख्यमंत्री बना देंगे।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसानों से यह भी कहा कि आप और हम एक ही है, बेशक हमारे मुद्दे अलग-अलग हो सकते हैं। वहीं, किसानों ने गांव के एक गोहर को पक्का बनाने की भी मांग पूर्व मंत्री अनिल विज के समक्ष की। शंभू बार्डर खोलने, विरोध के दौरान जेल में डाले गए युवाओं को छोड़ने आदि मांग रखी। वहीं पूर्व मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए गांव पंजोखरा साहिब, खतौली, मंडौर, जनेतपुर, बरनाला, टुंडली, टुंडला व कलरहेड़ी में कई स्थानों पर चुनावी सभाएं भी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The firing on farmers was done on anyone orders, I was the Home Minister at that time and I take responsibility for it: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, former haryana home minister, anil vij, election program, \r\npanjokhara sahib village, farmers protest, car stop, listening to farmers, interaction, greeting with folded hands, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar Haryana Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved