कोटा। मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न दुर्घटनाओं में 8 मृतकों के परिजनों एवं 6 घायलों को 4 लाख 52 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर (सहायता) डॉ. रविकुमार सुरपुर ने बताया कि विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक माया बाई निवासी कैथून, रामचरण निवासी चनावता तहसील सांगोद, कौशल निवासी इन्द्रागांधीनगर, नटी बाई निवासी अनन्तपुरा, कु. प्रियंका निवासी अतरालिया तहसील सांगोद, मुकेश कुमार निवासी नीमसरा तहसील पीपल्दा, कमलेश निवासी संजय गांधी नगर, बल्लू निवासी होली खूंट सुकेत तहसील रामगंजमंडी के परिजनों के लिए प्रत्येक को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार विभिन्न दुर्घटनाओं में गंभीर घायल होने पर जगदीश प्रसाद निवासी घांसखेड़ा तहसील सांगोद, ओमप्रकाश निवासी बड़ौद तहसील दीगोद, देवलाल निवासी बड़ौद तहसील दीगोद, बब्बू सिंह निवासी सुभाष नगर, रामस्वरूप निवासी शोली तहसील दीगोद प्रत्येक को 10-10 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार दुर्घटना में साधारण घायल होने पर ओमप्रकाश निवासी नयानोहरा को भी दो हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की मौत
ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे की नमाज में ज्यादा संख्या में आने से बचें नमाजी, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope