• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

अच्छी सडक़े हैं विकास की धमनियां- राव नरबीर सिंह

गुडग़ांव। हरियाणा के लोक निर्माण, नागरिक उड्डयन तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की सडक़े देश के अन्य प्रदेशो की सडक़ो से बेहत्तर हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में सडक़ों के रखरखाव पर ध्यान दे रही है। राव नरबीर सिंह सोमवार देर सांय गुरुग्राम के सैक्टर-29 के हुडा मैदान में ‘बोमा कोनएक्सपो इंडिया’ द्वारा आयोजित ‘कंस्ट्रक्शन टाईम्स अवार्ड-2016’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने निर्माण तथा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में बेहत्तर कार्य करने वाली कंपनियों को पुरस्कृत किया। इस बोमा कोनएक्सपो में दुनिया के 30 देशों की लगभग 650 कंपनिया भाग ले रही हैं।

इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दुनिया में वही देश प्रगति करेगा जिसकी कनैक्टिविटी ठीक होगी और सडक़े अच्छी होगी। उन्होंने सडक़ो को विकास की धमनियां बताते हुए कहा कि जब वे केन्द्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में जाते हैं तो वहां पर प्रदर्शित अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कनैडी द्वारा कहे एक वकतव्य को देखते हैं जिस पर लिखा हुआ है कि अमेरिका की सडक़े इसलिए अच्छी नहीं हैं कि अमेरिका एक विकसित देश है, बल्कि अमेरिका विकसित व अमीर इसलिए है कि उसकी सडक़े अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन तरफ हरियाणा का क्षेत्र लगता है और वे दावे के साथ कह सकते हैं कि हरियाणा की सडक़े अन्य प्रदेशों से अच्छी हैं

उन्होंने प्रतिभागी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को हरियाणा में अपनी ईकाइ लगाने का निमंत्रण देते हुए कहा कि ‘आप हरियाणा में अपनी ईकाई लगाएं, सरकार की ओर से आपको बेहत्तर सुविधाएं व समर्थन दिया जाएगा’। राव नरबीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने उद्यमी प्रोत्साहन नीति-2015 बनाई है जिसमें उद्योग लगाने के नियमों को काफी सरल किया गया है और उद्योग लगाने के लिए आवश्यक स्वीकृतियां व अनापत्ति पत्र देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम अपनाया हुआ है ताकि उद्यमियों को अलग-अलग विभागों में ना जाना पड़े। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में मनोहर सरकार बनने के बाद हरियाणा ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में 14वें स्थान से देश में 5वें स्थान पर आ गया है और सरकार इससे भी संतुष्ट नहीं है, बल्कि और ज्यादा सरलीकरण करके इससे ऊपर स्थान पर प्रदेश को लाना चाहती है।
मोदी जी के लिए आए फूलों का क्या हुआ?

यह भी पढ़े

Web Title-The development of good roads Nrbir Dmnian- Rao Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: development, rao narbir singh, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved