जयपुर। जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान विभाग के मुख्य अभियंताओं नेे औपचारिक बैठक में विभागीय गतिविधियों से उन्हें रू-ब-रू कराया। कटारा ने शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपने समर्थकों और परिजनों की उपस्थिति पदभार ग्रहण किया। इसके बाद वे जलदाय विभाग के मुख्यालय जलभवन आए और अपने कक्ष में विभागीय अधिकारियों की एक औपचारिक बैठक ली। इस दौरान मुख्य अभियंता, शहर अखिल कुमार जैन, मुख्य अभियंता ग्रामीण सी.एम. चौहान, मुख्य अभियंता स्पेशल प्रोजेक्ट डी.एम. जैन, मुख्य अभियंता प्रशासन आई.डी. खान समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने प्रदेश में चल रही ग्रामीण, शहरी विभिन्न पेयजल योजनाओं और वृहद पेयजल योजनाओं के बारे में विस्तृत तौर जानकारी दी। जलदाय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पानी की बेहद कमी है ऐसे में हर व्यक्ति को जल संचय के साथ जल प्रबंधन की सोच भी विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी अनीता कटारा, पुत्र भव्य कटारा, पुत्री ख्याति कटारा समेत परिजन और समर्थक मौजूद रहे।
खास खबर Exclusive :यूपी की सियासत में अर्श पर बेटी,फर्श पर मां
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope