रेवाड़ी। एक साल पहले बेटे श्रीकांत के छह अंग दान कर मिसाल कायम करने वाले रेवाड़ी
के विकास यादव ने आज गाँव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे
जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल शामिल हुये। इस कार्यक्रम में यज्ञवीर
भी पहुंचे जिसे श्रीकांत की बदौलत पुनर्जन्म मिला है।
रेवाड़ी
के गाँव अकबरपुर के रहने वाले विकास यादव वो पिता है जिसने अपने बेटे की
मौत की खबर सुनकर होंसला नही तोड़ा बल्कि उन ज़िंदगियों के बारे में सोचा
जिन्हे उसके बेटे की बदौलत ज़िंदगी मिल सकती है।दरअसल एक साल पहले विकास यादव के 22 साल के बेटे श्रीकांत को ब्रेनहैमरेज़ हुआ था और उसे
गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने
विकास को कहा उसके बेटे के पास एक दिन का समय है वो इसे घर ले जा सकता है
लेकिन विकास ने डॉक्टर्स से अपने बेटे के अंग दान करने के बारे
में पूछा और डॉक्टर्स ने तुरंत जरूरतमन्द लोगों से संपर्क करके विकास के
बेटे श्रीकांत के छह अंग को ट्रांसप्लांट करा दिया। श्रीकांत के छह अंग
दान किए गए थे जिनमे हार्ट बागपत के यज्ञवीर , लीवर अहमदाबाद भेजा गया ,
दो किडनी एम्स में , और दो आंखे भिवानी के एक लड़का -लड़की को ट्रांसप्लाट की
गई थी। विकास यादव का कहना है की लोगों को प्रेरणा प्रेनाना मिल सके इसी
मकसद के साथ उन्होंने रकदान शिविर का आयोजन किया है ।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope