|
अलवर। जिले में रामगढ़ थानान्तर्गत ग्राम अलावड़ा-बरवाडा सडक़ मार्ग से गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश से भरी तीन गाडिय़ों को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पकड़ लिया। इस दौरान गोतस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान गोतस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव भी किया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गोतस्कारों के तीनों वाहनों को फूंक दिया। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अलावड़ा चौकी इंचार्ज जयसिंह यादव को सूचना दी कि हरियाणा के गोतस्कर इस रास्ते से गोकशी के लिए गोवंश को लेकर जाएंगे। इस पर थानाधिकारी ने एएसआई जयराम, धु्रव सिंह, नरेन्द्र कुमार, केदार गुर्जर, हरबंश सिंह, पूरण चौधरी, बाबूलाल व दिलबाग आदि के साथ नाकेबन्दी कर दी। रात्रि करीब दो बजे 12 गोवंश से भरी पिकअप अलावड़ा के शिव मन्दिर मैदान से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पिकअप ग्राम पंचायत के नाले में फंस गई। जानकारी मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य व ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व ही पिकअप को छोडक़र अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। वहीं इसके पीछे आ रही 6 गोवंश से भरी बोलेरो के चालक ने गाड़ी को वापस मोड़ दिया। ग्रामीणों को सामने देख उसने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया। बोलेरो में सवार गोतस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव कर भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इनमें से एक जने को पकड़ लिया। इधर, गोतस्करों ने इस घटना की जानकारी पीछे आ रही एक अन्य गाड़ी वाले को दे दी। गोतस्कर 13 गोवंश से भरी कैन्ट्रा गाड़ी को रास्ता बदलकर बरवाडा धाम की ओर ले गए। ग्रामीणों व पुलिस ने उनका पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से गोतस्कर कैन्ट्रा गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने गोवंश को वाहनों से उतारकार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने गोवंश को गोशाला भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक जावेद खां पुत्र इस्माइल खां निवासी घामटीका थाना पहाड़ी भरतपुर है। तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope