• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोतस्करों ने किया पथराव तो गुस्साए ग्रामीणों ने फूंके तीन वाहन

smuggler stoned on people, angry villagers burnt three vehicles - Alwar News in Hindi

अलवर। जिले में रामगढ़ थानान्तर्गत ग्राम अलावड़ा-बरवाडा सडक़ मार्ग से गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश से भरी तीन गाडिय़ों को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पकड़ लिया। इस दौरान गोतस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान गोतस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव भी किया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने गोतस्कारों के तीनों वाहनों को फूंक दिया। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अलावड़ा चौकी इंचार्ज जयसिंह यादव को सूचना दी कि हरियाणा के गोतस्कर इस रास्ते से गोकशी के लिए गोवंश को लेकर जाएंगे। इस पर थानाधिकारी ने एएसआई जयराम, धु्रव सिंह, नरेन्द्र कुमार, केदार गुर्जर, हरबंश सिंह, पूरण चौधरी, बाबूलाल व दिलबाग आदि के साथ नाकेबन्दी कर दी। रात्रि करीब दो बजे 12 गोवंश से भरी पिकअप अलावड़ा के शिव मन्दिर मैदान से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पिकअप ग्राम पंचायत के नाले में फंस गई। जानकारी मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य व ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व ही पिकअप को छोडक़र अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। वहीं इसके पीछे आ रही 6 गोवंश से भरी बोलेरो के चालक ने गाड़ी को वापस मोड़ दिया। ग्रामीणों को सामने देख उसने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया। बोलेरो में सवार गोतस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव कर भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इनमें से एक जने को पकड़ लिया। इधर, गोतस्करों ने इस घटना की जानकारी पीछे आ रही एक अन्य गाड़ी वाले को दे दी। गोतस्कर 13 गोवंश से भरी कैन्ट्रा गाड़ी को रास्ता बदलकर बरवाडा धाम की ओर ले गए। ग्रामीणों व पुलिस ने उनका पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से गोतस्कर कैन्ट्रा गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने गोवंश को वाहनों से उतारकार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने गोवंश को गोशाला भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक जावेद खां पुत्र इस्माइल खां निवासी घामटीका थाना पहाड़ी भरतपुर है। तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[@ खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..]

यह भी पढ़े

Web Title-smuggler stoned on people, angry villagers burnt three vehicles
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smuggler, stoned, people, angry, villager, burnt, vehicles, alwar, news of alwar, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved