जयपुर। नई दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला परिसर पर आयोजित भारत पर्व समारोह में विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी स्टॉल्स के मध्य राजस्थान पर्यटन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी स्टॉल्स आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। विशेषकर भारत पर्व में राजस्थान का जादू और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का व्यक्तित्व छाया हुआ है।
राजस्थान के प्रदर्शनी स्टॉल पर ग्लोबल पर्यटन मीडिया अभियान के छाया चित्रों ‘राजस्थान-जाने क्या दिख जाए’ के साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश, विभिन्न योजनाओं में भारत में प्रथम राजस्थान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज्यश्री योजना, अन्नपूर्णा भंडार, राजस्थान तब और अब तथा राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषाएं और पर्यटन, कला, संस्कृति को दर्शाते श्वेत-श्याम एवं रंगीन छाया चित्रों को आकर्षक ढंग से लगाया गया है। समारोह स्थल पर राजस्थान के व्यंजनों की स्टॉल, हस्तशिल्प वस्तुओं की स्टॉल और राज्य की बहुरंगी संस्कृति की अमिट छाप भी देखी जा रही है।
आगे तस्वीरों में देखें...
मोदी ने कहा :कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचारऔर कुशासन से त्रस्त है छत्तीसगढ़
पीएम मोदी की सांवलियाजी में सभा के सियासी मायने...यहां पढ़िए क्या है रणनीति
राहुल गाँधी ने कहा : मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है,बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए
Daily Horoscope