कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को पुरूलिया में एक रॉकेट लॉन्चर,
एक रॉकेट तथा एक एके-47 राइफल बरामद किए। पुलिस का मानना है कि ये हथियार
दिसंबर 1995 में पुरूलिया में गिराए गए हथियारों के जखीरे का हिस्सा हैं।
एक अधिकारी ने हथियारों के दो तस्करों राथू प्रमाणिक तथा जमालुद्दीन अंसारी
से पूछताछ के बाद इन हथियारों को पुरूलिया जिले के झालदा के निकट खाटंगा
इलाके से बरामद किया गया है। दोनों तस्करों को इस सप्ताह की शुरूआत में
गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा, ये हथियार सन् 1995 में गिराए गए
हथियारों का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि ये उसी इलाके से बरामद हुए हैं।
लेकिन जांच पूरी होने तक इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा
सकता। इस मामले की जांच कुछ अन्य एजेंसियों ने भी की है, इसलिए हम इस बारे
में पुख्ता तौर पर यह बात नहीं कह सकते।
उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर, 1995 को पुरूलिया में एक एंतोनोव एएन-26 विमान
से बडी संख्या में हथियार गिराए गए थे। मामले की जांच सीबीआई ने की थी।
(आईएएनएस)
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope