• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में सड़क दुर्घटनाएं कम करने का रोडमैप

Roadmap to reduce road accidents in Rajasthan - Jaipur News in Hindi

विशाखापत्तनम। सड़क सुरक्षा पर गठित मंत्री समूह के अध्यक्ष और राजस्थान परिवहन एवं सानिवि मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि राजस्थान में अपने संसाधनों के आधार पर अगले पांच वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में 2016 में 5 प्रतिशत, 2017 में 8 प्रतिशत, 2018 में 10 प्रतिशत, 2019 में 12 प्रतिशत और 2020 में 15 प्रतिशत तक कमी लाई जाएगी। खान शुक्रवार को आन्ध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित होटल नोवोटेल में सड़क सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को जीओएम के अध्यक्ष के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। खान ने सभी राज्यों को भी अपने-अपने संसाधनों के अनुसार सड़क दुघर्टनाओं कमी का रोडमैप तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 18 से अधिक राज्यों के परिवहन मंत्रियों से चर्चा कर मंत्री समूह ने विभिन्न स्थानों पर 3 महत्वपूर्ण बैठकों में प्राप्त सुझावों के आधार पर वर्तमान केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 में आवश्यक संशोधन करने हेतु 69 अनुशंसाएं की हैं। इन्हें मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) बिल 2016 में शामिल करने हेतु केन्द्रीय केबिनेट द्वारा पास किए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्टेण्डिंग कमेटी को अध्ययन एवं प्राप्त सुझावों के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सौंप दिया गया है। खान ने राजस्थान में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना पर विचार करने की आवश्यकता बताई। कार्यशाला का उद्घाटन आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू ने किया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री सुरक्षित सड़क योजना लाई जाएगी। उन्होने ब्राजील घोषणा पत्र के अनुसार वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए सुनिश्चित कार्ययोजना के साथ प्रयास तेज करने का आह्वान करते हुए सुझावों पर विचार के लिए सड़क सुरक्षा के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक तीन माह में निश्चत रूप से अलग-अलग राज्यों में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े

Web Title-Roadmap to reduce road accidents in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: roadmap road accidents, rajasthan, yunus khan, nitin gadkari, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved