भिवानी। निजी चिकित्सक के एल बावा की हत्या के बाद निजी चिकित्सकों ने शहर में अपने सभी अस्पताल बंद रख कर रोष जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। एक वृद्ध चिकित्सक की इस निर्मम हत्या को लेकर सामाजिक संगठन भी डॉक्टरों के साथ खड़े हो गए हैं और भिवानी में जंगलराज को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि सोमवार को राशिवास गांव में अल्ट्रासाऊंड संचालक डॉक्टर केएल बावा का शव मिला था। उनकी गाड़ी को जलाकर उनके हाथ पांव बांध कर उन्हें गोली मारी गई थी। एक चिकित्सक की इस निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को जिला भर के निजी अस्पताल व अल्ट्रासाऊंड केंद्र इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई के आह्वान पर बंद रहे। सभी निजी चिकित्सकों व उनके साथ आए सामाजिक संगठनों ने पुलिस से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर जंगल राज पर काबू पाने की मांग की है। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसो.) के जिला प्रधान डोक्टर गौरव अरोङा ने बताया कि डॉक्टर के एल बावा की निर्मम हत्या के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को जिला भर के सभी निजी अस्पताल बंद रखे गए हैं। उन्होने कहा कि दोपहर बाद आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष भिवानी पहुंचेंगे जिसके बाद आगामी फैसला लिया जाएगा। वहीं आईएमए के इस विरोध में सामाजिक संगठन भी जुङने लगे हैं। जन संघर्ष समिति के प्रधान कामरेड ओमप्रकाश ग्रेवाल तथा समाजसेवी रवि खन्ना ने कहा कि भिवानी में जंगलराज हो गया है और कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है। उन्होने कहा कि इस प्रकार किसी कामकाजी चिकित्सक की निर्मम हत्या की वो निंदा करते हैं। उन्होने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वो चिकित्सकों के इस संघर्ष में उनके साथ हैं और वो खुद जन-आंदोलन शुरु करेंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।
खास खबर Exclusive :यूपी की सियासत में अर्श पर बेटी,फर्श पर मां
श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी.-सी 51 के जरिये एमेजोनिया-वन और 18 अन्य उपग्रह हुए लॉन्च, देखें तस्वीरें
श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले में घायल कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे की मौत
पंजाबी बोलने और समझने वाला रोबोट हुआ तैयार, यहां देखें
Daily Horoscope