गाजवेल (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित उत्पीड़न की घटनाओं और फर्जी गौरक्षकों के खिलाफ बेहद कड़े बयान दिए. तेलंगाना दौरे पर गए पीएम मोदी ने हैदराबाद में कहा, दलितों के उत्पीड़न का किसी को हक नहीं है।.वार करना है तो मुझ पर करें, गोली चलानी है तो मुझ पर चलाएं, मेरे दलित भाइयों पर नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि दलितों एवं शोषितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. पीएम ने कहा कि दलितों के मुद्दों का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए।
वहीं, फर्जी गौरक्षकों पर प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इनसे सचेत रहने को कहा और राज्यों से इन्हें कड़ा दंड देने को कहा। पशुओं को देश की संपत्ति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं देशवासियों को बताना चाहता हूं कि ऐसे फर्जी गौरक्षकों से सचेत रहें। प्रधानमंत्री ने राज्यों से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा जो समाज के तानेबाने को नष्ट करना चाहते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
तेलंगाना दौरे में पीएम मोदी के चेहरे पर वेदना व तनाव दिखा,आवाज में तल्खी
थी जब उन्होंने हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में कहा, दलितों को कयूं मारते हो, मारना है तो मुझे
गोली मारो। मोदी ने कहा, जो वर्षो से अन्याय झेलते रहे हैं,उन्हीं पर हमले
कब तक करेंगे।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope