नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 8 महीने में अपना करीब करीब लक्ष्य पूरा कर लिया है। दरअसल उज्ज्वला योजना के तहत महज 8 महीने में करीब डेढ़ करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिल चुका है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 1 मई 2016 को आयोजित एक रैली में इस योजना की शुरुआत की थी।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
इस योजना का लक्ष्य साल 2019 तक देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना है। इसके लिए इस बजट सत्र में 2000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था।
वहीं पूर्वी और पहाड़ी इलाके जहां राष्ट्रीय औसत के मुकाबले एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या बेहद कम थी, उन पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के दूसरे राज्यों में उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन देने को प्राथमिकता पर रखा है।
योजना के तहत जिन परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है, उनमें 35 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग हैं। यानि इस योजना का फायदा लोगों ने जमकर उठाया और जानकारों की मानें तो आने वाले समय में इसका फायदा मोदी सरकार को मिल सकता है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर राहुल गांधी का रिएक्शन, यहां पढ़िए क्या कहा
उपचुनाव के लिए सपा ने छह सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, करहल से तेज प्रताप को उतारा
रंजिश की खौफनाक कहानी : 54 साल पहले खेत के रास्ते के विवाद में चौथी हत्या, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 19 साल के सुभाष को गोलियों से भून डाला
Daily Horoscope