इलाहाबाद : संगम नगरी एक बार शर्मसार हो गई है । धर्मात्मा बनकर एक
ढोंगी बाबा ने नाबालिग बेटियों की न सिर्फ आबरू तार तार कर दी। बल्कि इंसानियत का
भी गला घोंट दिया । बेटियों को बहला-फुसलाकर दरिंदा अपने कमरे में बुलाता था और
फिर उनकी अस्मत लूटता था । इस दौरान ढोंगी मोबाइल से बेटियों की अश्लील तस्वीरें
खींच लेता। उन्हे फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता। मा बाप को जादू से मार देने की धमकी
देता । डरी सहमी बच्चियां बाबा की करतूत चाहकर भी नहीं बता पायी । लेकिन हद तो तब
हो गई जब मामला खुला । इलाहाबाद पुलिस रिपोर्ट लिख कार्रवाई करने के
बजाय मामला दबाने में जुट गई । चार बेटियों की जिंदगी तबाह हो गई । इनके परिवारों
की खुशियां उजड़ गई । लेकिन पुलिस के लिए मात्र यह घटना है । पुलिस शायद इंतजार कर
रही थी कि दरिंदा हवस का शिकार बनाने के बाद उनकी हत्या कर दे । नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में राहुल ने उठाया चीन का मुद्दा, भाजपा नेता हुए नाराज
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope