मंडी(बीरबल शर्मा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला के छात्रों ने अपने विदाई समारोह पर शिक्षकों व सहपाठियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को उपहार स्वरूप पौधे लगे गमले भेंट किए ताकि उनके स्कूल से चले जाने के बाद भी एक यादगार उनकी स्कूल में रह सके व पर्यावरण में सहयोग मिल सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ललित व पल्लवी को इस मौके पर मिस्टर व मिस फेयरवेल चुना गया। [ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
विद्यार्थियों रोहित व अनीश ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य का कड़ा अनुशासन व नसीहतें उन्हें जीवन भर याद रहेंगी। खास कर आज की उनकी नसीहत जीवन में नेक इंसान बनने की जो उन्होंने दी है वह कभी नहीं भुलाएंगे। विद्यार्थियों ने बताया कि यहां हमें पढ़ाई के अलावा स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस संदेश को भी याद रखेंगे जो उन्हें दिया गया कि स्टार्ट एवरीडे विद ग्रीन एक्टिविटी एंड सेलिब्रेट द विक एंड गिविंग समथिंग वनस टू अवर इन्वायरनमेंट। इस कड़ी में हम जमा दो के छात्र विद्यालय को गमले व पौधे भेंट करना चाहते हैं।
ED ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा
नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू प्रसाद, बेटे और पत्नी को मिली जमानत
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope