टोंक। जिले में शीतलहर एवं पाला पडऩे से चौपट हुई किसानों की फसलों के खराब का मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम तहसीलदार बृजलाल मीणा को दिये ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की हैं।
[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जिले में पिछले दिनों शीतलहर एवं पाला पडने से सरसों,चना,सौंफ,जीरा एवं मटर,टमाटर,आलू सब्जियों में हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट एवं लोकजन शक्ति पार्टी राजस्थान के प्रदेश महासचिव अकबर खॅान ने किसानों के साथ रविवार को जिला कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन तहसीलदार बृजलाल मीणा को दिया। जिसमें किसानों एवं काश्तकारों द्वारा बोई गई रबी की फसल एवं सब्जियों को शीतलहर के कारण जो नुकसान हुआ हैं उसका आंकलन करा करके मुआवजा दिलाये जाने की मांग की हैं। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा हैं कि फसलों का आंकलन किसी गिरदावर या पटवारी से नहीं करायें इसके लिए पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन हो जो प्रत्येंक गा्रम सतर पर नुकसान का आंकलन करें ताकि वास्तविक नुकसान का मुआवजा किसानों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि फसल खराबा के आंकलन के आधार पर प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना एवं केन्द्र व राज्य राहत कोष से जितना नुकसान हुआ हैं उतना मुआवजा किसानों को दिया जावें।
लोकजन शक्ति पार्टी राजस्थान के प्रदेश महासचिव अकबर खॉन ने कहा कि शीतलहर के कारण फसलों के नष्ट होने से मुनाफा कमाना तो दूर रहा उल्टे पेट भरना भी किसानों के लिए भारी पड रहा हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानोंं के हालात यह हैं कि जो देश की जनता का अन्नदाता था ,वह ही आज दो वक्त की रोटी के लिए सडक़ों पर आकर खराब फसल का मुआवजा मांगने को मजबूर हो रहा हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की हैं कि प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना एवं राज्य राहत कोष से किसानों को फसल नुकसान का पूरा मुआवजा दें ताकि किसान को राहत मिल सकें। तहसीलदार बृजलाल मीणा को ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मण्ड़ल में किसान महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अजमल ,बालकिशन पारीक,छात्र प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष रामदयाल जांगिड,जिलाध्यक्ष दशरथ लाल गुर्जर सहित काफी किसान मौजूद थे।
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope