• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शर्मनाक: पुलिस में झूठे मामले दर्ज कराने में देशभर में आगे हम

Embarrassing: we are ahead of the country to file false police cases - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पुलिस की चौखट तक पहुंचने पर लोगों को सच बोलना ही पड़ता है लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से रिपोर्ट देखी जाए तो राजस्थान में इसका राग उल्टा है। यहां आम आदमी ही पुलिस के सामने ज्यादा झूठ बोल रहा है। किसी से बदला लेना हो या किसी पर दबाव बनाना हो, पुलिस की घुडक़ी का उपयोग करने के लिए थानों में झूठे मामला दर्ज कराए जाते हैं। अब राजधानी में गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर राजस्थान पुलिस के चक्कर लगवा देना तो एक बानगी है। एनसीआरबी के रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे अधिक झूठे मामले राजस्थान में दर्ज होते हैं। इसके बाद पड़ोसी प्रांत हरियाणा का नंबर है। वहीं, पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों में प्रदेश में सबसे ज्यादा झूठे केस जयपुर कमिश्नरेट में ही दर्ज होते हैं। प्रदेश में सालभर के आपराधिक आंकड़ों से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पूरे राजस्थान के 865 पुलिस थानों में बीते 11 महीनों में 169558 केस दर्ज हुए। इनमें से 46 हजार मामले जांच में झूठे निकले हैं। बता दें कि, थानों में दर्ज होने वाले मामलों की तफ्तीश करने के बाद पुलिस तीन वर्ग में अन्तिम रिपोर्ट पेश करती है। आरोप साबित होने पर चार्जशीट पेश की जाती है। आरोपित की पहचान नहीं होने पर कोर्ट में एफआर पेश कर दी जाती है। अब पुलिस ने झूठे प्रकरण दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। करीब 70 लाख आबादी वाले जयपुर जिले में अपराधों की संख्या तो बढ़ी ही है, लेकिन झूठे मामले भी राजस्थान के किसी भी अन्य जिले से ज्यादा यहां दर्ज होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर कमिश्नरेट के 65 पुलिस थानों में 21874 केस दर्ज हुए। इनमें से 4795 मुकदमे (यानी40 प्रतिशत) झूठे निकले हैं। राजस्थान में वर्ष 2015 में 16195 मामले पहले के लम्बित थे। गत वर्ष में अनुसंधान के लिए 1,98,080 मामले और सामने आए। पुलिस द्वारा पड़ताल किए जाने पर 4,3,543 मामलों को झूठा मानते हुए अदालत में अन्तिम रिपोर्ट पेश की गई। मतलब, इसी तरह रिपोर्ट में दर्ज तथ्य झूठ पाए जाने पर भी कोर्ट में एफआर पेश की जाती है। और झूठे तथ्यों से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मामले में राजस्थान ही सबसे ऊपर है। सबसे कम झूठे मुकदमे वाले जिलों में जालौर 260, जैसलमेर 260, कोटा ग्रामीण 437, सिरोही 560, कोटा ग्रामीण 437, राजसमंद 495, प्रतापगढ़ 582, जोधपुर 481 (पश्चिम में), एवं बांसवाड़ा 568 केस शामिल हैं। यूपी की आबादी राजस्थान से करीब तीन गुना अधिक है, लेकिन वहां इस तरह अपराधों की फेहरिस्त भी हमसे लंबी नहीं है।

[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]

यह भी पढ़े

Web Title-Embarrassing: we are ahead of the country to file false police cases
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: embarrassing, ahead, country, file, false, police cases, jaipur, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, police commissionerate jaipur, , jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved