अलवर । श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत यादव ने कहा कि मेव समाज शिक्षा की राह पर अग्रसर होवे जिससे समाज ही नहीं राष्ट्र का विकास होगा। डॉ. यादव शुक्रवार को अलवर में रोड नं. 2 स्थित मेव बोर्डिंग में मेव पंचायत द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेेव समाज मेहनती, ईमानदार और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है, इसलिए समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान दे। उन्होनेे कहा कि राज्य सरकार ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ मूल मंत्र के साथ प्रदेश का चहुँमुखी विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि संनिर्माण श्रमिक अपना पंजीयन कराकर विभाग द्वारा दी जा रही अनेक सुविधाओं का लाभ उठाऎं। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार 15 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है, जिसके तहत युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सबको शौचालय बनवाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आम आदमी प्रसन्न है। मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने मंत्री डॉ. यादव से कहा कि मेव समाज मेहनती समाज है और जिसमें अभी भी पिछड़ापन है अतः मेवात के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मेवात क्षेत्र को विकसित करें। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख किरन यादव, जिला पार्षद रुबीना खान सहित उस्मान खां, ईमाम अहमद, हाजी सुफेदा एवं अनेक जनप्रतिनिधी एवं भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे, 8को बचाया...देखें तस्वीरें
दुर्लभ बीमारियों के लिए दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से छूट
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope