|
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे नागौर जिले के जारोड़ा निवासी डॉक्टर राकेश बिश्नोई की आत्महत्या का मामला गरमा गया है। सल्फास खाने के पश्चात जयपुर में उपचार के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।
मृतक डॉक्टर के परिजनों के अनुसार, राकेश ने अपने बयानों में स्पष्ट रूप से कहा था कि विभागाध्यक्ष उनकी थेसिस पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे और उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे, जिससे आहत होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शाम करीब 6 बजे एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलवाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक्मो मशीन का संचालक न होना गंभीर लापरवाही:
मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने चिकित्सा तंत्र पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जोधपुर में एक्मो मशीन उपलब्ध थी, लेकिन प्रशिक्षित ऑपरेटर नहीं था, इसी कारण डॉक्टर राकेश को जयपुर रेफर किया गया। यदि मशीन समय पर ऑपरेट होती, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। यह चिकित्सा तंत्र के खोखले दावों की पोल खोलता है।" उन्होंने आगे कहा कि एक पीजी डॉक्टर की मौत हो जाती है, लेकिन रातभर सरकार और चिकित्सा मंत्री तथा चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी मौन रहते हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार से तुरंत इस पर संज्ञान लेने की मांग की।
बेनीवाल की दो टूक मांगें: हनुमान बेनीवाल ने सरकार से दो टूक मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि "डॉक्टर राकेश ने अपने बयान में जिस विभागाध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, उसके खिलाफ तत्काल आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही, मृतक के परिजनों की सभी मांगें तुरंत मानी जाएं।" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।
सांसद बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक व जोधपुर पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और परिजनों की मांगों का सकारात्मक समाधान निकालने को कहा है। उन्होंने RLP कार्यकर्ताओं को भी एसएमएस मोर्चरी पर भेजा है, ताकि वे परिजनों को पूरा सहयोग दे सकें।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope