• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्रिलोकपुर मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले 27 मार्च से 11 अप्रैल तक

Chaitra Navratri Trilokpur temple fair from March 27 to April 11 - Sirmaur News in Hindi

नाहन। माहामाया बालासुन्दरी सिद्ध पीठ त्रिलोकपुर में आगामी 27 मार्च से 11 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र मेले पारम्परिक ढंग से मनाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यासए बीसी बडालिया ने आज यहां चैत्र मास नवरात्र मेले के प्रबन्धों को लेकर आयोजित मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में महामाया बालासुन्दरी मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने बताया कि माता बाला सुन्दरी मन्दिर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है जहां पर नवरात्र पर्व के अतिरिक्त पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और प्रदेश के अतिरिक्त पडोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व देश विदेश से असंख्य पर्यटक माता के मन्दिर के दर्शन के अतिरिक्त प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आनन्द भी उठाते हैं।
उन्होंने बताया कि मेले को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने तथा श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत व्यापक प्रबन्ध समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त भीड वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर रास्ते पर न्यास के वाहन विशेष परिस्थितियों में आवाजाही के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले को चार सैक्टर में विभाजित किया जाएगा जिसके प्रत्येक सैक्टर में एक मेजिस्ट्रेट एवं एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समुचित पुलिस व ग्रह रक्षक बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी भी स्थापित किए जाएंगे जिनकी निगरानी के लिए मेला मजिस्ट्रेट द्वारा एक प्रशिक्षित पुलिस जवान एवं एक अन्य कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान विस्फोटक सामग्री, आग्रेय शस्त्रों को लाने एवं ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मन्दिर परिसर में नियत्रण एवं सूचना केन्द्र स्थापित किया जाएगा जहां पर श्रद्धालु अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष प्रबन्ध किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार सफाई का कार्य बाहरी स्रोत्रों से भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मोबाईल शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, बिजली, खाद्य पदार्थ, एलपीजी सिलैण्डरों की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त मेले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएंगे, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।

[# अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Chaitra Navratri Trilokpur temple fair from March 27 to April 11
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chaitra, navratri, trilokpur, temple, fair, sirmaur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news, sirmaur news in hindi, real time sirmaur city news, real time news, sirmaur news khas khabar, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved