राजगढ। मध्यप्रदेश के राजगढ जिले में मंगलवार को बस और ऑटो के बीच हुई
टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच स्कूली छात्र हैं।
वहीं 10 यात्री घायल हुए हैं। जिस बस से हादसा हुआ है, उसमें कई तरह की
गडबडियों की बात सामने आई है। परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जांच के आदेश
दिए हैं। वहीं राजगढ के परिवहन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमाग-12 जयपुर-जबलपुर मार्ग
पर जिला मुख्यालय से तीन किलो मीटर दूर चौखी ढाबा के करीब मंगलवार शाम बस
और सवारी ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो
गईं, वहीं 10 घायल हुए। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को उपचार के लिए
भोपाल भेजा गया है। सामान्य घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा
है।
पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने बताया कि इस हादसे में सभी मरने
वाले ऑटो में सवार थे। इनमें पांच छात्र हैं, जो ओपन बोर्ड की परीक्षा देने
आए थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जिलाधिकारी तरूण कुमार पिथोडे
ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे के मृतकों के परिजनों को शासन के निर्देश
पर दो-दो लाख और घायलों को 25-25 हजार की मदद दी जाएगी।
ऑटो को रौंदने वाली बस में कई खामियां थीं, उसके पंजीयन व बीमा पर भी सवाल
उठे हैं। राज्य के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र ने बस-ऑटो दुर्घटना की
जांच के निर्देश दिए हैं। जांच अपर परिवहन आयुक्त विजय रघुवंशी करेंगे।
जांच अधिकारी को जांच रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपने को कहा गया है।
(आईएएनएस)
पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope