• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तोड़े जसवंत सागर बांध के कैचमेंट एरिया में आने वाले एनीकट

broke Anicut in the catchment area of the Jaswant Sagar dam - Pali News in Hindi

पाली। जोधपुर उच्च न्यायालय ने जोधपुर में स्थित जसवंत सागर बांध के एक मामले में सुनवाई करते हुए अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने इस बांध के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले एनिकट को अविलम्ब तोडऩे के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं। इसके तहत रायपुर मारवाड़ क्षेत्र में बने 11 एनिकट को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। शुक्रवार को पूरे दिन चली इस कार्रवाई के दौरान चार एनिकट तोड़े गए। शेष को तोडऩे का कार्य देर रात तक जारी रहा। दरअसल, जोधपुर के जसवंत सागर बांध के कैचमेंट एरिया में जल ग्रहण परियोजना के तहत दर्जनों एनिकट का निर्माण करा दिया गया। इससे बरसाती पानी का नदियों से होकर जसवंत सागर बांध तक पहुंचना बंद हो गया। इससे बांध में आवक कम हो गई। इसे लेकर चार साल पहले जोधपुर के एक व्यक्ति ने जनहित याचिका दायर की। जिसकी सुनवाई गुरुवार को हुई। कोर्ट ने कैचमेंट एरिया में बने तमाम एनिकट तोडऩे के आदेश दिए। सवेरे इस आदेश को लेकर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्र वर्मा को एनिकट तोडऩे के आदेश दिए। इस पर पाली जिला परिषद के अधिशासी अभियंता आर.एन. हर्ष रायपुर पहुंंचे। उन्होंने इस आदेश को लेकर उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया व कार्यवाहक विकास अधिकारी गिरीश कुमार जिरौता से चर्चा की। इस दौरान दो टीम का गठन किया गया। एक टीम को लेकर विकास अधिकारी जिरौता निकले तो दूसरी टीम को लेकर तहसीलदार अशोक पटेल रवाना हुए। कोर्ट के आदेश पर छह ग्राम पंचायतों में 11 एनिकट तोडऩे थे। इन दोनों अधिकारियों ने पूरे दिन कार्रवाई कर देर शाम तक चार एनिकट तुड़वा दिए। जबकि शेष का कार्य देर रात तक जारी रहा। उपखण्ड क्षेत्र में 35 ग्राम पंचायते हैं। इनमें से पचास फीसदी ग्राम पंचायतें पहाड़ी क्षेत्र में हैं। इनमें से छह ग्राम पंचायतें जसवंत सागर बांध के कैचमेंट में आती हैं। कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने प्रतापगढ ग्राम पंचायत के चार, चांग के दो, रेलड़ा के दो, नानणा के एक, रातडिय़ा एक, चिताड़ में एक एनिकट को तोडऩे के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में इन एनिकट को 24 घंटे में तोड़ कर सूचना देने के आदेश दिए थे। इस आदेश में एनिकट को तोड़ मलबा भी हटाया जाकर जमीन का लेवल करना है। अचानक प्राप्त हुए इस आदेश को लेकर पंचायतराज विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। देर शाम तक प्रशासन ने प्रतापगढ़ के नाहरपुरा में दो, नानणा में एक, चिताड़ में एक व चांग में एक एनिकट तोड़ा। चांग ग्राम पंचायत के क्षेत्र में दो एनिकट हैं। जब तहसीलदार पटेल उन्हें तोडऩे गए तो सरपंच गीतादेवी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसकी सूचना पर उपखण्ड अधिकारी खटनावलिया वहां पहुंचे और कोर्ट का आदेश दिखाते हुए समझाइश की। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीण माने। हालांकि हंगामे की आशंका को लेकर वहां सेंदड़ा पुलिस को बुलाया गया।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

यह भी पढ़े

Web Title-broke Anicut in the catchment area of the Jaswant Sagar dam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: broke, anicut, catchment area, jaswant sagar dam, pali, news of pali, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved