वाराणसी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय आगामी 17 दिसंबर से अगले आठ दिनों तक देश की सांस्कृतिक राजधानी बनेगा। पूरे कैंपस
को सांस्कृतिक लुक देने के लिए दिल्ली से करीब 80 कलाकार आएंगे।
कार्यक्रम
में 16 दिसंबर को
जहां सिने स्टार अनुपम खेर शामिल होंगे, वहीं 22 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी यहां
कलाकारों का हौसला बढ़ाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को बनारस आ रहे हैं. डीरेका
परिसर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
हालांकि
बीएचयू में 17 से 24 दिसंबर तक प्रस्तावित राष्ट्रीय
संस्कृति महोत्सव का उदघाटन और समारोह अब स्वतंत्रता भवन में होगा। मौसम को देखते
हुए कार्यक्रम स्थल बदला गया है।पूर्व में उदघाटन और समारोह एम्फीथियेटर मैदान पर
प्रस्तावित था।
महोत्सव
में होने वाले स्पेशल डाक्यूमेंट्री एंड एकिटंग वर्कशाप में युवाओं को फिल्म, एकिटंग, फिल्म मेकिंग, एनिमेशन आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके लिए महोत्सव के दौरान 18 से 23 दिसंबर तक पत्रकारिता और जनसंप्रेषण
विभाग में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope