फिल्म समीक्षक : संजय रैसवाल।
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्द्की, अमृता राव, सुधीर मिश्रा, अनुष्का जाधव। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्देशक : अभिजीत पेनसे।
लेखक : शिवसेना के नेता संजय राउत।
शिवसेना
के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ ने आज
सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का पहला शो 25 जनवरी को सुबह सवा चार
बजे हुआ।
यह एक बायोपिक फिल्म है। ठाकरे को हिंदी और मराठी दो भाषाओं
में रिलीज किया गया। फिल्म में बाल ठाकरे के जीवन को करीब दिखाया गया है।
फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्द्की निभाया है। इस फिल्म के
माध्यम से बाला साहेब की जिंदगी को बड़े पर्दे पर बखूबी दर्शाया गया है।
फिल्म ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बार भी उन्होंने निराश होने का
मौका नहीं दिया है। फिल्म में अमृता राव भी अहम भूमिका में हैं। उन्होंने
बाला साहेब की धर्मपत्नी मीनाबाई ठाकरे का रोल प्ले किया है।
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope