नई दिल्ली। साल 2016 देश के स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद
प्रतिस्पद्र्धात्मक रहा। देश में करीब 25 करोड़़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ता
हैं, जिसके इस साल के अंत तक 28 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है।
उपयोगकर्ताओं के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार
बन गया है और आगे कई और रिकॉर्ड तोडऩे के करीब है।
LG :-
इस साल की
शुरुआत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए, जिनमें दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी
ने जी5 तथा टीसीएल ने टीसीएल 560 मॉडल लॉन्च किया, जो अनोखे
यूनिक-आई-वेरिफिकेशन फीचर से लैस थे, लेकिन बाजार में फिर इनका नाम सुनने
को भी नहीं मिला।
नेटफ्लिक्स चलाना हो सकता है महंगा, कीमत बढ़ाने का बना रही प्लान कंपनी
अब एंड्रॉइड डिवाइस पर जीमेल में इमोजी रिएक्शन के साथ दें जवाब
आईफोन 15 प्रो में ओवरहीटिंग बग को ठीक करने के लिए iOS 17 अपडेट की टेस्टिंग कर रहा एप्पल
Daily Horoscope