नई दिल्ली। चीन की कम्पनी ट्रांजिसन होल्डिंग्स के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने भारत में अपने अत्याधुनिक स्मार्टफोन एस4 और स्मार्ट फिटनेस बैंड एक्स बैंड3 के लॉन्च की घोषणा की। भारत में इनकी कीमत क्रमश: 8999 और 1599 रुपये है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनफिनिक्स का नया फोन 4000 एमएएच बैटरी और 12 एनएम हेलियो पी22 2.0गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है।
इसी तरह कम्पनी का नया फिटनेस बैंड एक्स बैंड3 रियल टाइम मॉनिटरिंग ऑफ हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, स्लीप, ऑक्सीजन, कैलोरी इनटेक और एक्टीविटी ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।
कम्पनी के प्रबंध निदेशक बेंजामिन जियांग ने कहा कि एस4 के माध्यम से कम्पनी भारत में 10 हजार तक के फोन बाजार में अपनी पैठ बनाना चाहती है।
(आईएएनएस)
एक्स पर मासिक शुल्क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े
ब्लिंकिट ने 'मेक-इन-इंडिया' आईफोन 15, 15 प्लस की होम डिलीवरी शुरू की
अब फेसबुक पर बना सकते हैं चार अतिरिक्त निजी प्रोफ़ाइल
Daily Horoscope