चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी से एक माह तक कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पहाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशीलचंद्र शर्मा ने गुरुवार को बताया कि एक गांव के रहने वाले युवक नंदू उर्फ कामता आरख (24) को सोलह साल की एक दलित लड़की को ब्लैकमेल कर उसके साथ एक माह तक दुष्कर्म करने के आरोप में बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया। उसे गुरुवार को न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया, "बुधवार को अपनी बड़ी बहन के साथ थाने आई दलित किशोरी ने आरोप लगाया कि नंदू उर्फ कामता आरख ने एक माह पहले नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर और ब्लैकमेल कर जब जी चाहा, दुष्कर्म किया।"
एसएचओ ने बताया कि लड़की ने मंगलवार को अपने परिजनों को घटना बताई, जिसके बाद बुधवार को मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाईल महिलाओ से मीटिंग कराने का झांसा देकर फ्राड करने वाले 2 गिरफ्तार
Daily Horoscope