नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE ) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के परिणाम सोमवार को जारी हो गया है। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर चेक कर सकेंगे। जेईई मेन्स (JEE Main) रिजल्ट में टॉप स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि इस साल कुल 12 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिसमें से टॉप 2.24 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड में एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं जेईई मेन की रैंक के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी और तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है। लेकिन जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की काउंसिलिंग एक साथ होती है। जेईई एडवांस्ड में क्वॉलीफाइ स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिल सकेगा। आपको बता दें कि 20 मई को जेईई एडवांस्ड एग्जाम होगा।
कैसे देखें अपना रिजल्ट:-
- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।
- रिजल्ट डिस्पले होने पर इसका प्रिंटआउट रख लें।
VMOU B.Ed (ODL) Registration Extended till June 9, 2022, Apply Now
उबर दिसंबर तक भारत में 500 तकनीकी विशेषज्ञों को करेगी नियुक्त
राजस्थान में सभी सरकारी नौकरियों के लिए अब होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
Daily Horoscope