टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मई 2025 में कुल 30,864 यूनिट्स की बिक्री की सूचना दी है, जिसमें घरेलू बाजार की बिक्री 29,280 यूनिट्स और निर्यात 1,584 यूनिट्स रही। यह मई 2024 की तुलना में 22% की वृद्धि दर्शाता है, जब बिक्री 25,273 यूनिट्स थी। अप्रैल-मई 2025 में कुल 58,188 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 27% अधिक है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टोयोटा की इस ग्रोथ का मुख्य कारण SUV और MPV सेगमेंट की मजबूत डिमांड है, जिसमें वित्तीय वर्ष की पहली दो महीनों में 34% की वृद्धि दर्ज हुई है। खासतौर पर फॉर्च्यूनर और लेजेंडर ने मिलकर भारत में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का मील का पत्थर पार किया, जो टोयोटा की प्रीमियम SUV कैटेगरी में मजबूत पकड़ का संकेत है।
MPV सेगमेंट में ग्लैंजा, रुमियन, टैसर जैसे बैज इंजीनियर्ड मॉडल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में 19 नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
टोयोटा का कहना है कि ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में डिमांड बनी हुई है, जिससे बिक्री को बढ़ावा मिला है। मानसून के सामान्य या सामान्य से बेहतर रहने के पूर्वानुमान के चलते ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
टोयोटा के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने बताया कि SUV और MPV की संयुक्त बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 34% की बढ़ोतरी हुई है, और फॉर्च्यूनर और लेजेंडर ने भारत में कुल 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर प्रीमियम SUV सेगमेंट में अपनी बढ़ती लोकप्रियता साबित की है।
महिंद्रा ला रही है दो नए हाइब्रिड मॉडल, BE 6 और XEV 9e से बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
1 जुलाई को लॉन्च होगा Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा
मारुति सुजुकी डिजायर को भारत में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, BNCAP क्रैश टेस्ट में रचा इतिहास
Daily Horoscope