• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हीरो मोटोकॉर्प ने जून में दर्ज की 10% ग्रोथ, 5.54 लाख यूनिट्स की डिलीवरी; इलेक्ट्रिक और प्रीमियम सेगमेंट में भी दिखाया दम

Hero records 10% growth in June, dispatches 5.54 lakh units, EVs and premium bikes gain traction - Automobile News in Hindi

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5,53,963 यूनिट्स की डिलीवरी दर्ज की है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 10% की सालाना वृद्धि दर्शाता है, जो इस बात का संकेत है कि हीरो लगातार अपनी पकड़ को घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में मजबूत कर रहा है।
स्थिर खुदरा मांग और ग्रामीण-शहरी संतुलन

कंपनी ने वहन पोर्टल पर जून के महीने में 3.94 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों में मजबूत मांग को दर्शाता है। हीरो को उम्मीद है कि मानसून की शुरुआत और अर्थव्यवस्था की सकारात्मक गति त्योहारों के मौसम में बिक्री को और भी बढ़ावा देगी।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Vida की मजबूती

हीरो की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने जून 2025 में 7,178 यूनिट्स की डिलीवरी की, जबकि 7,665 रजिस्ट्रेशन हुए। Vida ने इस महीने VX2 मॉडल लॉन्च किया, जिसे “बदलते भारत का स्कूटर” बताया जा रहा है। यह स्कूटर उन्नत इलेक्ट्रिक तकनीक और पारंपरिक उपयोगिता का संतुलन है। इसकी सबसे खास बात है Vida का Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल, जो ग्राहकों को पे-पर-किलोमीटर सुविधा देता है और वाहन की लागत को किफायती बनाता है।

प्रीमियम सेगमेंट में Harley-Davidson के साथ साझेदारी

हीरो ने अमेरिकी बाइक निर्माता Harley-Davidson के साथ मिलकर भारत में 2025 की नई प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइनअप पेश की। इस रेंज में CVO Street Glide और CVO Road Glide जैसे हाई-एंड मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमतें ₹2.39 लाख (H-D X440) से शुरू होकर ₹42.30 लाख (Road Glide) तक जाती हैं (एक्स-शोरूम)। इससे हीरो ने अपने पोर्टफोलियो को प्रीमियम ग्राहकों के बीच और मजबूत किया है।

वैश्विक बाजारों में शानदार प्रदर्शन

हीरो का निर्यात कारोबार भी जून में दोगुना हुआ। कंपनी ने इस महीने 28,827 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के 12,032 यूनिट्स की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। इससे यह स्पष्ट है कि हीरो की मोटरसाइकिलें अब न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2025 में अपने विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, इलेक्ट्रिक स्कूटर की नवीनता और प्रीमियम बाइक सेगमेंट में विस्तार के ज़रिए हर वर्ग के ग्राहकों तक पहुंचने में सफलता पाई है। घरेलू बाजार में स्थिर डिमांड, ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी, निर्यात में दोगुनी वृद्धि और Vida जैसे इनोवेटिव प्रयासों ने कंपनी को भारतीय दोपहिया बाजार में फिर एक बार अग्रणी स्थिति में पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hero records 10% growth in June, dispatches 5.54 lakh units, EVs and premium bikes gain traction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hero june sales 2025, hero motocorp growth, hero vida vx2 launch, harley davidson india, hero harley collaboration, ev scooter india, hero exports, hero motorcycle sales, indian auto market, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved