जयपुर/बीकानेर।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार ने अपने 3 साल के
कार्यकाल में हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का प्रयास किया है। आने वाले दो
साल सडक़, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और कृषि के साथ-साथ रोजगार को
समर्पित रहेंगे। हमने रोजगार के अवसर देने का जो लक्ष्य रखा था, उसे पार
करेंगे। युवाओं ने जो सपने देखे थे, उन्हें साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि
मैंने आज जनता के सामने हमारे ‘अच्छे काम-ठोस परिणाम’ का जो रिपोर्ट कार्ड
रखा है, उससे स्पष्ट हो जाता है कि कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमारी
सरकार ने पिछली सरकार के काम को बहुत पीछे छोड़ दिया है। हमने तीन साल में
वह कर दिखाया जो वे अपने पांच साल के कार्यकाल में नहीं कर पाए। हमारे कई
फैसले तो ऐसे हैं जो आजादी के बाद पहली बार प्रदेश में लागू हुए हैं। जिनको
देश और दुनिया ने सराहा है। कई क्षेत्रों में आज हम देश में प्रथम पायदान
पर हैं।
मुख्यमंत्री मंगलवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
मैदान में राज्य सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित
राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने समारोह में कुल 127
करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 324 करोड़ रुपए के कार्यों का
शिलान्यास किया।
हमने विकास में राजनीति को कभी आड़े नहीं आने दिया
मुख्यमंत्री
ने कहा कि हमने विकास में कभी राजनीति को आड़े नहीं आने दिया। बीकानेर
जिले में पिछले तीन साल में करीब 2700 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए।
उन्होंने कहा कि हमने राजनीति से प्रेरित हुए बिना 83 करोड़ रुपए की लागत
से 378 करोड़ रुपए के काम नोखा में किए। इस वर्ष 75 करोड़ की लागत से 56
सडक़ें नोखा में बनाई जा रही हैं। उन्होंने बीकानेर वासियों को 20 साल
से भी अधिक समय से अटके रवींद्र रंगमंच के लोकार्पण की सौगात देते हुए कहा
कि 9 करोड़ 50 लाख की लागत से तैयार यह ऑडिटोरियम बीकानेर में सांस्कृतिक
गतिविधियों को नए आयाम देगा। बीकानेर में भूतपूर्व रियासतों के 70 लाख
अभिलेख ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
राजस्थान बीमारू श्रेणी से बाहर
चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद
पंचतत्व में विलीन हुई स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, बेटे ने दी मुखाग्नि
भारत ने कनाडा में आयोजित होने वाले वाणिज्य दूतावास शिविरों को किया रद्द, सुरक्षा न मिलने की वजह से लिया फैसला
राहुल गांधी ने की मैच फिक्सिंग की बात, बिफरे भाजपा नेता याद दिलाया इतिहास
Daily Horoscope