• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीलंका: कचरे के बड़े ढेर में आग लगने से 10 लोगों की मौत

Sri Lanka: 10 people die due to fire in a large pile of garbage - World News in Hindi

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के उपनगर कोलोन्नावाला में मीथोटमुल्ला क्षेत्र में 300 फुट ऊंचे कचरे के ढेर में लगी आग ने पड़ोस की झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया, जिसमें मरने वालों की संख्या बढक़र दस हो गई है। घटना के बाद मलबे से चार और शव बरामद हुए हैं। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रोशन सेनेविरत्ने ने कहा, ‘‘हमने 10 शव बरामद कर लिए हैं और 14 अन्य को अस्पताल भेजा है। दुर्घटनास्थल से सटे झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बचाने के लिए 400 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।’’

अटॉर्नी नुवान बोपेज ने बताया कि आगजनी से 50 से 100 मकान जल कर खाक हो गए। कचरे के ढेर में आग लगने के बाद जलता हुआ कचरा निकट की बस्ती में गिरा जहां स्थानीय निवासी उस वक्त पारंपरिक नव वर्ष मना रहे थे। पुलिस ने बताया कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है।

इसके अलावा सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘लोगों की तलाश का काम चल रहा है.’’
गौरतलब है कि श्रीलंकाई संसद को हाल ही में बताया गया था कि कोलोन्नावा में दो करोड़ 30 लाख टन कचरे का विशाल ढेर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उस क्षेत्र के लोग कचरे के ढेर को हटाने के लिए लगातार प्रदर्शन करते करते रहे हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sri Lanka: 10 people die due to fire in a large pile of garbage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri lanka, 10 people die, fire, pile of garbage, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved