• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीलंकाई वायु सेना के केफिर विमान को अपग्रेड करेगा इजराइल

Israel to upgrade Sri Lankan Air Force Kfir aircraft. - World News in Hindi

तेल अवीव| इजरायल की सरकारी कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने कहा है कि वह श्रीलंकाई वायुसेना के केफिर विमान को 50 मिलियन डॉलर के सौदे में अपग्रेड करेगी। एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एक बयान में, कंपनी ने कहा कि श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के साथ किए गए सौदे में उन्नत रडार, सेंसर, संचार प्रणालियों को एकीकृत करने के लिए उन्नत 4 प्लस पीढ़ी के लड़ाकू विमान एवियोनिक्स के साथ आईएआई-निर्मित विमान के बुनियादी एवियोनिक्स को बदलना शामिल है।

उन्नयन प्रक्रिया में श्रीलंकाई वायु सेना के कर्मियों को नवीनीकरण के लिए ज्ञान और कौशल का हस्तांतरण भी शामिल होगा।

उन्नयन श्रीलंका की वायु सेना और इसकी स्थानीय सुविधाओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा।

केफिर को 1960 के दशक के अंत में विकसित किया गया था, जिसमें भारी गोला-बारूद ले जाने और सटीक तरीके से दुश्मन के ठिकानों तक पहुंचने की महत्वपूर्ण क्षमता का प्रदर्शन किया गया था।

यह इजराइली वायु सेना में 1996 तक 20 वर्षों से अधिक समय तक सेवा में था।

यह यूएस नेवी, यूएस मरीन कॉर्प्स और इक्वाडोरियन एयर फोर्स में भी संचालित किया गया था।

श्रीलंका के अलावा, इजराइली विमान वर्तमान में कोलंबियाई वायु सेना में सेवा में है।

आईएआई ने बयान में कहा कि श्रीलंका के विमानों को अपग्रेड करने का निर्णय आंशिक रूप से कोलंबियाई वायु सेना में इस प्रक्रिया के सफल समापन पर आधारित था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Israel to upgrade Sri Lankan Air Force Kfir aircraft.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: israel, upgrade, sri lankan, air force, kfir aircraft\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved