बीजिंग। साल 2017 अस्ताना वॉर्ड एक्सपो 10 जून को औपचारिक तौर पर नागरिकों के लिए खुल गया है। कुल 115 देश और 22 अंतरराष्ट्रीय संगठन इसमें भाग ले रहे हैं। मौजूदा वॉर्ड एक्सपो का मुख्य विषय“भविष्य की ऊर्जा”है। प्रदर्शनी में भाग ले रहे विभिन्न पक्षों का ध्यान नई ऊर्जा के विकास और प्रयोग, सबसे कारगर, उचित और व्यवहार्य अनवरत विकास कार्य योजना पर केंद्रित हो रहा है, ताकि भविष्य में ऊर्जा विकास के क्षेत्र में सहयोग का रास्ता खोजा जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौजूदा वॉर्ड एक्सपो मध्य एशियाई देशों द्वारा आयोजित पहला विशेष वॉर्ड एक्सपो है। 9 जून की रात को आयोजित उद्घाटन समारोह में कज़ाखस्तान के राष्ट्रपतिनूरसुल्ताननजरबायेवने भाषण देते हुए कहा कि कज़ाखस्तान इस मौकेको भूनाकर अक्षय ऊर्जा का सक्रिय प्रयोग करेगा, ताकि ऊर्जा खपत कम किया जा सके और हरित अर्थतंत्र के विकास की ओर बढ़ सके। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य की ऊर्जा वाला विषय मानव जाति की वैज्ञानिक प्रगति, तकनीकी नवाचार के मूल स्थान पर रहेगा।
जानकारी के अनुसार मौजूदा वॉर्ड एक्सपो की प्रदर्शनी 10 सितंबर तक जारी रहेगी। योजनानुसार 50 लाख देसी-विदेशी दर्शक देखने आएंगे। चीनी राष्ट्रीय भवन का क्षेत्रफल 1 हज़ार वर्गमीटर है, जो मौजूदा एक्सपो में सबसे विशाल है। चीनी भवन में कुल 24 प्रंतीय प्रदर्शनी हॉल हैं। चीनी राष्ट्रीय भवन का प्रमुख विषय“भविष्य की ऊर्जा, हरित रेशम मार्ग”है।
स्त्रोत-चाइना रेडियो इंटरनेशनल,बीजिंग
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope