न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद एवं वरिष्ठ सलाहकार जेराड कुश्नर ने गत वर्ष नवम्बर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में महिला के तौर पर मतदान किया था। ‘द हिल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजीकरण रिकार्ड के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप की सबसे बड़ी बेटी इवांका से शादी करने वाले कुश्नर ने वर्ष 2009 में मतदाता पंजीकरण के दौरान खुद के लिए महिला के कॉलम में टिक का निशान लगा दिया था। डेमोक्रेटिक अपोजिशन रिसर्च समूह ‘अमेरिकन ब्रिज’ ने सबसे पहले यह गलती पकड़ी और बाद में ‘द वायर्ड’ ने इसे उजागर किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समूह के प्रवक्ता ब्राड बैनुम ने ‘वायर्ड’ से इस गलती के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ‘‘कुश्नर यह सामान्य सा पेपर नहीं भर सके, इसलिए यह अपने आप में रहस्य से भरा हुआ है कि कोई कैसे यह सोच सकता है कि वह मध्य-पूर्व में शांति बहाल करेंगे।’’ उन्होंने प्रश्र करते हुए कहा, ‘‘क्या राष्ट्रपति के दामाद के अलावा और किसी को भी इस गलती और सुरक्षा मंजूरी फार्म में ढिलाई से किए गए इस काम के बाद (व्हाइट हाउस के) वेस्ट विंग का काम करने दिया जाता?’’
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope