हवाना| क्यूबा ने नए 1183 कोविड-19 संक्रमित मामलों की जानकारी दी है। द्वीप पर महामारी की शुरूआत के बाद यह अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों के 95,754 मामलें हो गए हैं। जबकि 538 लोगों की यहां अबतक मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वच्छता मंत्रालय और महामारी विज्ञान के राष्ट्रीय निदेशक फ्रांसिस्को ड्यूरन ने मंगलवार को कहा, "आखिरी दिन में संक्रमण की उच्च संख्या देश में महामारी की स्थिति की जटिलता को दशार्ती है साथ ही कुछ क्षेत्रों में यह बहुत तेज गति के साथ फैल रहा है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हवाना ने एक दिन में 544 मामलों की।
जनवरी से क्यूबा कोविड-19 संक्रमणों की एक नई लहर का सामना कर रहा है, इसलिए अधिकारियों ने कई सार्वजनिक स्थानों को बंद कर यात्रियों के लिए परीक्षण और क्वारंटीन की आवश्यकता को नियंत्रित करने पर जोर दिया है।
इस बीच क्यूबा वैक्सीन का तीसरा और आखिरी दैनिक परीक्षण सोबराना-02 के स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच एक अध्ययन के साथ हवाना में जारी है, जबकि दूसरे चरण के टीके के उम्मीदवार सोबराना प्लस के लिए दैनिक परीक्षण राजधानी में जारी है।
इसके अलावा तीसरे चरण के दैनिक परीक्षण और वैक्सीन उम्मीदवार अबदाला के लिए परीक्षण देश के पूर्वी हिस्से में किया जा रहा है।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope