चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव जीतने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने टीवी शो कॉमेडी नाइट्स में बने रहने का निर्णय लिया है। मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह कॉमेडी शो को जारी रखेंगे और इस शो से मेरा काम किसी तरह प्रभावित नहीं होगा। सिद्धू ने कहा, ‘मैं जी जान से काम करूंगा। रात में रिकॉर्डिंग करूंगा और सुबह ऑफिस में मिलूंगा। यह काम मुश्किल जरूर है लेकिन इसे जारी रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पंजाब की पूरे जी जान से सेवा करूंगा। पंजाब को संवारने के लिए काम करूंगा। यह मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ इतना ही नहीं, सिद्धू ने नाराजगी की अटकलों को भी खारिज कर दिया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने जब भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था, तब ऐसी अटकलें थीं कि उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने पर बड़ा ओहदा मिल सकता है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी जरूर, लेकिन सिद्धू को ‘म्यूजियम’ मंत्रालय से संतोष करना पड़ा। पंजाब के डिप्टी सीएम का ओहदा ना मिलने की टीस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिद्धू के चेहरे पर भी दिखी थी। हालांकि सिद्धू अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज करते हैं। म्यूजियम मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब नया सवेरा आ चुका है। काले बादल छट चुके हैं। उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी तरह नाराज नहीं हैं, बल्कि एक सिपाही की तरह जिम्मेदारी निभाएंगे।
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope