भावानगर। किन्नौर जिले के निचार सीसे स्कूल में पेपर चोरी मामले में पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकीदार को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट रामपुर में पेश किया। यहां से उसे 20 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि 12 मार्च की रात को सीसे स्कूल निचार में 12वीं कक्षा भौतिक विज्ञान और आईटी के पेपर चोरी हो गए थे। बोर्ड ने भावानगर थाने में इस संदर्भ में मामला दर्ज करवाया था। इससे बोर्ड को पूरे प्रदेश में भौतिक विज्ञान और आईटी के पेपर रद्द कर नई तारीख का ऐलान करना पड़ा था। पता चला है कि परीक्षा सुपरीडेंट उरनी सीसे स्कूल में अंग्रेजी का प्रवक्ता है। इससे पहले वह निचार सीसे स्कूल में ही कार्यरत था। वह बोर्ड ड्यूटी पर अपने पूर्व स्कूल में आया था।
बीबीसी के शो में कॉलर ने पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक टिप्पणी की
Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने से पहले शाह, नड्डा ने की मुलाकात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली
Daily Horoscope