• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

यूपी चुनाव: नोटबंदी बेअसर,वोट के बदले नोट पर खर्च हुए करीब1000 करोड

नई दिल्ली। गत वर्ष 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने जब 500 और 1000 रूपये के नोटों का चलन बंद होने का ऎलान किया था, तो सबसे ज्यादा चर्चा चली कि प्रधानमंत्री ने यूपी चुनावों को देखते हुए यह कठोर फैसला किया है जिसका असर विधानसभा चुनावों पर पडेगा और चुनावी रौनक फीकी रहेगी, लेकिन राजनेताओं ने सारे अनुमानों को धता बता दिया। खूब पैसा लुटाया,नोट के बदले वोट का कारोबार भी बेखौफ चला।

सीएमएस के चुनाव पूर्व एवं चुनाव पश्चात सर्वेक्षण के अनुसार उत्तर प्रदेश के चुनाव में विभिन्न दलों ने 5500 करोड रूपये खर्च किए जिनमें करीब 1000 करोड रूपये वोट के बदले नोट पर खर्च किए गए। सर्वे के दौरान करीब एक-तिहाई मतदाताओं ने नकद या शराब की पेशकश की बात मानी है। सीएमएस के सर्वेक्षण के अनुसार अकेले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बडे राजनीतिक दलों ने 5500 करोड रूपये खर्च किए।

वैसे चुनाव आयोग हर उम्मीदवार को 25 लाख रूपये खर्च करने की इजाजत देता है, लेकिन सभी जानते हैं कि ज्यादातर उम्मीदवार इस मान्य राशि से अधिक तथा चुनाव के बाद वे जो घोषणा करते हैं, उससे कहीं ज्यादा खर्च करते हैं। चुनाव प्रचार गतिविधियों में पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक गतिविधियां शामिल हैं। इस चुनाव में चौडे पर्दे पर प्रदर्शन और वीडियो वैन समेत प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक सामग्री पर ही 600 से900 करोड रपये खर्च हुए। सर्वेक्षण कहता है,उत्तर प्रदेश में डाले गए हर मत पर करीब 750 रूपये खर्च आए जो देश में सर्वाधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में करीब 200 करोड रूपये और पंजाब में 100 करोड रूपये से अधिक राशि जब्त की गई। सर्वेक्षण कहता है, रूझान के मुताबिक वर्ष 2017 में 1000 करोड रूपये मतदाताओं के बीच वितरित किए जाने का अनुमान है। जितने मतदाताओं पर सर्वेक्षण किया गया उनमें से 55 फीसदी अपने आसपास में किसी न किसी ऎसे व्यक्ति को जानते हैं जिन्होंने इस या पिछले विधानसभा चुनावों में वाकई पैसे लिए। कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों के बीच 500 से लेकर 2000 रूपये तक बांटे गए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP polls: demonetisation ineffective, parties spent about 1000 crore rupees to buy votes: CMS survey
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up, polls, demonetisation, note for vote, cms, survey, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved