• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धौलपुर उपचुनाव में 11 मंत्रियों की तैनाती में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग - गहलोत

Misuse of Government machinery in the Dholpur by-election in 11 ministers: Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने 11 मंत्रियों को धौलपुर में तैनात कर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की शुरूआत तो पहले ही कर दी है। पूर्व में सम्पन्न चार उप चुनावों में सरकार ने दूर-दराज जिलों के अधिकारियों तक को जाति आधार पर वहां भेजकर अपनी जाति के लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की जो परम्परा डाली है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव आयोग को चाहिए कि वो इस पर नजर रखे और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। पीसीसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पूर्व सीएम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार की भयावह घटनाएं सरकार और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है। अकेले जयपुर के जे.के. लोन अस्पताल में अनेकों बच्चियों को भर्ती होना पड़ा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के अभाव में लोगों के हौसले बढ़ रहे हैं। सरकार को कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा खाली आंकड़े देने से काम नहीं चलेगा। आंकड़े तो सरकार की मंशा पर निर्भर करते हैं। प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ते असंतोष, किसानों व आमजन में आक्रोश को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्तमान सरकार से बहुत दुःखी हैं। उनसे कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के कर्मचारी जहां तहां मिलते हैं तो पूछते हैं क्या करें इस सरकार का, इतने दुःखी हैं। कहते हैं अन्याय हो रहा है, नौकरियां अटकी पड़ी है। विद्यार्थी मित्र बहुत दुखी हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Misuse of Government machinery in the Dholpur by-election in 11 ministers: Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former chief minister ashok gehlot, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved