नेरचैक। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज (एलबीएस) एवं अस्पताल नेरचैक के संचालन से इसके आस-पास के स्वास्थ्य केन्द्रों में अब स्थिति में सुधार होने जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल में कार्यरत चिकित्सक एवं अध्ययनरत प्रशिक्षु अपनी सेवाएं देंगे। वहीं अस्पतालों में सेंटर के खुलने से रोजाना ओ.पी.डी. स्पेशलिटी सेवाएं जनता को घर-घर मिलेंगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए नेरचैक में मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चलाने का फैसला लिया है। मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल संचालन के लिए अभी एम.सी.आई. अपरूवल का इन्तजार है। हालांकि एम.सी.आई. काॅलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण एक मर्तवा कर चुकी है, जिसमें निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा कुछ आपतियां लगाई गई थी। आपतियों को पूर्ण करने के लिए काॅलेज प्रबन्धन पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसी के तहत काॅलेज प्रशासन द्वारा आस-पास के अस्पतालों को भी जोड़ना शुरू कर दिया गया है। सिविल अस्पताल रत्ती को अर्बन ट्रेनिंग हेल्थ सेंटर आॅफ कम्यूनिटी मैडिसन तथा पी.एच.सी. बग्गी, पी.एच.सी. धारण्डा व कटौला को रूरल ट्रेनिंग हेल्थ सेंटर आॅफ कम्यूनिटी मैडिसन बनाया गया है।
विदित रहे कि प्रदेश सरकार नेरचैक स्थित एलबीएस काॅलेज में अगस्त महीने से कक्षाएं बैठाने जा रहा है। इसकी हामी दो दिन पूर्व सरकार द्वारा विधानसभा सत्र में भरी गई है। इसी के अन्तर्गत पिछले कई महीनों से क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी को भी काॅलेज के साथ जोड़ा गया है, जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope