कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र में चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। पड़ोसियों ने ताले टूटे देख दुकान मालिक को जानकारी दी। मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नौबस्ता दामोदर नगर निवासी विजय वर्मा की कर्रही स्थित ज्वैलर्स की दुकान है। परिवार में पत्नी रंजिता वर्मा, एक बेटा है। विजय के मुताबिक गुरूवार शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंदकर घर आ गए। शुक्रवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा देख उन्हें जानकारी दी। आनन-फानन में दुकान पहुंचे, तो देखा गुल्लक में रखे 45 सौ रूपये नगद और 90 हजार की चांदी के बर्तन सहित लगभग लाखों का माल चोर बटोर ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की और जांच पड़ताल की। नौबस्ता इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जा रही है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope