मुंबई। ई-कॉमर्स की सबसे बडी कंपनी स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के बीच विलय को
लेकर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि विलय को कराने के लिए जापान की
दिग्गज कंपनी सॉफ्टबेंक कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि यह समझौता हो
गया तो घरेलू ई-कॉमर्स मार्केट की तस्वीर बदल जाएगी।
सूत्रों के अनुसार
सॉफ्टबैंक विलय के बाद नई कंपनी में 1.5 अरब डॉलर तक का निवेश करेगी।
सॉफ्टबैंक नई कंपनी के प्राइमरी और सेकंडरी शेयरों की अच्छी-खासी तादाद
अपने पास रख सकती है। अगर विलय हुआ तो नई कंपनी का करीब 15 प्रतिशत शेयर
सॉफ्टबैंक के पास रहेगा। स्नैपडील के सबसे बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक का इस
भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी में 30 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा शेयर है जिसका 2016
की शुरुआत में इन शेयरों का मूल्य 6.5 अरब डॉलर था।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया
केजरीवाल के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत गृह मंत्रालय को भेजी गई
फोर्ब्स की अमेरिका के 400 सबसे अमीर लोगों में मस्क पहले स्थान पर, दूसरे नंबर पर रहे बेजोस
Daily Horoscope