नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण व अन्य भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की। जिम मैटिस और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान शांति, स्थिरता और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने में सहयोग बढ़ाने पर बात हुई। इससे पहले जिम मैटिस ने अपने भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है और दोनों देश मिलकर आतंकवाद का खात्मा करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर वार्ता खत्म होने के बाद दोनों रक्षा मंत्रियों के साक्षा बयान सामने आया। जिसमें भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री के साथ हमारे पड़ोस के हालात और और क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद की गंभीरता से चर्चा की गई। इस दौरान मैटिस ने कहा कि दोनों देशों ने आतंकवाद से वैश्विक शांति के लिए खतरे को पहचाना है दोनों देश सहमत हैं कि आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाहों को बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, वैश्विक नेताओं के रूप में भारत और अमेरिका ने इस संकट को जड़ से समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन भारतीय रक्षा मंत्री ने साफ कहा कि आतंकी हमला चाहे मुंबई में हो या न्यूयार्क में, दोनों की जड़ में पाकिस्तान होता है। सीतारमण ने मैटिस से उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर बोलने और इसे उठाने का आग्रह किया।
जानें:क्यों खास है मैटिस की भारत यात्रा
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope