नौपेड़वा(जौनपुर) मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में प्रधान सहित सैकड़ों लोगो का नाम मतदाता सूची से गायब है। क्षेत्र के गैरीखुर्द गांव के प्रधान रतन कुमार सिंह, कांगेसी नेता भवनेश मिश्र, निधि मिश्रा, राजनाथ मिश्र का नाम मतदाता सूची से गायब रहा। इसके अलावा बक्शा, चुरावनपुर, दरियावगंज, खुशहूपुर, सुजियामऊ गांव सहित दर्जनों गांव में वोटरों का नाम गायब रहा। लोगो का आरोप रहा की एक साजिश के तहत सिर्फ सवर्ण मतदाताओं का नाम काटा गया।
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर खामियां रहीं। कई- कई परिवारों के पूरे नाम सूची से गायब रहे। बूथों पर मतदान करने पहुंचे सैकड़ों मतदाताओं को बिना वोट दिए निराश होकर लौट जाना पड़ा। वोटर बीएलओ व प्रशासन को कोसते देखे गए। हैरत की बात तो यह है कि जो लोग बाहर हैं। उनका नाम दर्ज है और जो लोग गांवों में हैं उनका नाम गायब है। सबसे खराब स्थिति पिलखिनी गांव की रही। इस गांव के कमलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, तेजबहादुर सिंह, महंता सिंह और जयप्रकाश सिंह जब अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंचे तो पता चला कि इनके पूरे परिवार का नाम ही मतदाता सूची में नही है। इसी गांव के निवासी माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने बताया कि करीब 150 सवर्ण मतदाताओं का नाम सूची से गायब है। उनका कहना रहा कि प्रशासन एक तरफ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। तो दूसरी तरफ अधिकारियों की मिली भगत से मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम नाम ही काट दिए गये। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बूथों से निराश लौटे सैकड़ों मतदाता
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope