• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महंगाई कम होने का दिखा असर, रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

Effect of reduction in inflation seen, stock markets opened with record highs - India News in Hindi

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुले। इसकी वजह मई में महंगाई कम होना है। बुधवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया था कि मई में खुदरा महंगाई दर गिरकर 4.75 प्रतिशत रह गई है, जो अप्रैल में 4.83 प्रतिशत थी।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी ने 23,481 का नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। सुबह 9:25 तक सेंसेक्स 340 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 79,946 अंक और निफ्टी 106 अंक या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,429 अंक पर था।

बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1724 शेयर हरे निशान में और 340 शेयर लाल निशान में हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 387 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 54,612 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 86 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,879 अंक पर है। इंडिया विक्स 2.22 प्रतिशत गिरकर 14.07 अंक पर है, जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता लौट रही है।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल और इन्फ्रा में तेजी है। वहीं, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में है। सेंसेक्स पैक में विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, टीसीएस और एमएंडएम टॉप गेनर्स हैं। रिलायंस, पावर ग्रिड और एचयूएल टॉप लूजर्स हैं।

जानकारों का कहना है कि महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। अमेरिका और भारत दोनों में महंगाई कम हुई है। अमेरिका में महंगाई घटकर 3.3 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं, भारत में यह घटकर 4.75 प्रतिशत पर रह गई है। ऐसे में ब्याज दर कटौती की उम्मीद को दोनों ही देशों में बल मिला है और यह बाजार के लिए सकारात्मक है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Effect of reduction in inflation seen, stock markets opened with record highs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inflation, stock market, mumbai, indian stock market, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved