• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नशे के सौदागर युवाओं की नसों में घोल रहे है सफेद जहर

Drug trafficking is burning in the veins of youth, white poison - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। जिले में नशे के सौदागर हेरोइन, स्मैक, अफीम, चूरा पोस्त, गांजा आदि बेखौफ होकर बेच रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से सफल नही हो पा रहा है। नशे के सौदागर प्रतिदिन करोड़ों रुपए का नशा बेचकर जहां एक तरफ अपनी जेबें भर रहे हैं वहीं वे देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल में धकेल कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में यह तस्वीर साफ हो जाती है कि जिला पुलिस ने पिछले पांच सालो के दौरान करोडो की हेरोइन, अफीम, चूरा पोस्त के अलावा स्मैक, चरस, कोकीन व गंाजा भी भारी मात्रा में बरामद करके 3032 तस्करों को गिरफ्तार किया तथा पांच सालों में 83,710 मामले दर्ज किए हैं। यह आकडें बताते है कि जिले में नशे का करोबार बेखोफ चला रहे हैं। नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहे नशे के सौदागर धड़ल्ले से युवाओं की नसों में जहर घोल रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि स्मैक-चिट्टा नाम के नशों का कारोबार आराम से चल रहा है और पुलिस प्रशासन इस पर अकुंश लगाने के लिए धंधेवाजों पर शिकंजा कसने के लिए हाथ में महज डंडा लिए ही घूमती हुई नजर आ रही है। लोगों के जहन में घर किए हुए इस सवाल का जवाब पुलिस दे तो ही बेहतर होगा। इन दिनों स्मैक-चिट्टा के नशों की मंडी बने हुए है। जहां से युवाओं को इन नशों की होम डिलीवरी तक मुहैया करवाई जा रही है। नशे के सौदागरों ने युवाओं को नशा मुहैया करवाने के लिए लड़कियों को कारोबार में जोड़ा हुआ है, जो कि युवाओं को नशा पहुंचा रही है। पुलिस को लड़कियों पर कोई शक नही होता और वह कुछ पैसों की खातिर इस काले कारोबार में साथ दे रही है। युवाओं में बढ़ रहे महंगे नशों के चलते इसका सेवन कर रही युवा पीढ़ी अपराध के दलदल में धंसती चली जा रही है। बेशक पुलिस ने जिले के विभिन्न तस्करों को गिरफ्तार कर जेल में डाल रखा है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि अब जेल व अन्य माध्यमों से नशे का नेटवर्क चल रहा है। हालाकि जेल प्रशासन ने अनेक बार विभिन्न प्रकार के नशे, मोबाइल, सिम सहित कई लोगो को गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद नशे के करोबार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पिछले पंाच साल के दौरान जिले की पुलिस ने 55 किलो 406 ग्राम अफीम व 12 क्विंटल 792 ग्राम चुरापोस्त बरामद किया है। इसके अलावा दो किलो 982 ग्राम स्मैक एंव 16 किलो 477 ग्राम हेरोइन बरामद की है। 8 किलो 849 ग्राम चरस,115 ग्राम कोकीन व एक किलो आठ सौ ग्राम गंाजा बरामद किया है। पंाच सालों में पुलिस ने 3032 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रङ्क्षजदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने नशे के नेटवर्क को खत्म करने में काफी हद तक कामयाबी पाई है और जल्द ही जो नशे का काम कर रहे हैं उनके नेटवर्क को खत्म कर दिया जाएगा। एसएसपी ने बताया की पुलिस ने दस बडे तस्करों को न केवल गिरफ्तार किया है, बल्कि इनकी करोंडों की प्रापर्टी भी अटैच कारवाई है। दो तस्करो की प्रापर्टी अटेच पर काम चल रहा है।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Drug trafficking is burning in the veins of youth, white poison
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: drug, trafficking, is burning, in the veins, of youth, white poison, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved