नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला
दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने भारत के आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत
पर बेमतलब की बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। दीक्षित आर्मी चीफ के लिए
कुछ ऎसा बोल गए कि विवाद खडा हो गया, तब उन्होंने माफी मांग ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें,न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा
की सीमा पर बयानबाजी के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह
तुलना की। दीक्षित ने कहा,पाकिस्तान ऊल-जुलूल हरकतें और बयानबाजी करता है।
खराब तब लगता है कि जब हमारे थल सेनाध्यक्ष सडक के गुंडे की तरह बयान देते
हैं। पाकिस्तान ऎसा करता है तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं है।
दीक्षित ने कहा,पाक की फौज में क्या रखा है, वहां तो सब माफिया टाइप के लोग
हैं पर हमारे सेना अध्यक्ष इस तरह के बयान क्यों देते हैं। हमारे यहां
सभ्यता है, सौम्यता है, गहराई है और ताकत है। दीक्षित ने ये भी कहा-हमारा
देश दुनिया के देशों में एक आदर्श देश निकलकर सामने आता है। हम भी इसी तरह
की हरकत करेंगे तो बडी ओछी लगती है।
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने संदीप दीक्षित के बयान से खुद को अलग करने में
देरी नहीं की। पार्टी नेता मीम अफजल ने आर्मी चीफ के लिए इस तरह की
बयानबाजी पर अफसोस जताया।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope