नई दिल्ली। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की दिशा में केंद्र सरकार एक और कदम बढ़ाने जा रहा है। इसके साथ ही देश में पहली बुलेट ट्रेन का सपना साकार होता नजर आएगा। हमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य की शुरुआत अगले महीने से हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे। अगले महीने शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली ये हाई स्पीड ट्रेन यात्रियों के लिए 2023 से शुरू करने का टारगेट है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। ये बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर/घंटा के हिसाब से चलेगी। रेलवे मंत्री ने सदन में बताया कि इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 4 हजार भारतीय इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जानी है, जिनमें से 137 की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में ही ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है।
2015 में हुआ था दोनों देशों के बीच करार
भारत और जापान के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था। इसके तहत जापान में टोक्यो से कोब से बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तर्ज पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। नवंबर, 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान इस बुलेट ट्रेन में सफर किया था। उसी ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा।
परियोजना का 468 किमी हिस्सा एलीवेटेड
इस प्रोजेक्ट का 508 किलोमीटर लंबे गलियारे का अधिकांश भाग एलेवेटेड है। कुल 508 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का 468 किमी हिस्सा एलीवेटेड होगा, परंतु मुंबई के भीतर क 13 किमी जमीन पर और 27 किमी समुद्र के नीचे सुरंग से होकर गुजरेगा। परियोजना के लिए 97636 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत का 81 फीसदी जापान से कर्ज के रूप में उपलब्ध होगा।
महाराष्ट्र में चार और गुजरात में आठ स्टेशन
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope