• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विस्तार की तैयारी में एयरएशिया इंडिया, विदेशी उड़ान की इजाजत की प्रतीक्षा

AirAsia India to expand fleet; awaits nod to fly abroad - India News in Hindi

नई दिल्ली। किफायती किराये में विमान सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) को विदेशी उड़ान शुरू करने की इजाजत का इंतजार है, लेकिन कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने बेड़े में 17 और विमान शामिल करने की योजना बनाई है।

विमान के पास इस समय 23 विमान है और चालू वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी 17 और विमान अपने बेड़े में शामिल करने वाली है।

एयरएशिया इंडिया के सीओओ संजय कुमार ने आईएएनएस को बताया, "घरेलू उड़ान सेवा के पांच साल पूरे करने के बाद 23 विमानों के अपने बेड़े के साथ अब हम इस साल के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय परिचालन की आवश्यक अनुमति मिलने की उम्मीद करते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम 17 और विमान 2019-20 में अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रहे हैं।"

इसके अलावा, देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में मौजूदगी बनाने के बाद कंपनी अब भारत के पूर्वी और पश्चिमी भागों के नए गंतव्यों को जोड़ने की योजना बना रही है।

कुमार ने कहा, "हमने पूरे भारत में अपने नेटवर्क ग्रिड का विस्तार करने की योजना बनाई है।"

उन्होंने कहा, "बजट एयरलाइन के रूप में हम अपनी प्रणाली और प्रक्रिया की समय-समय पर जांच करते हैं और अपनी परिचालन लागत को स्वच्छ बनाए रखते हैं। हर किसी के लिए उड़ान की सेवा उनकी पहुंच के अनुकूल बनाने और ज्यादा से ज्यादा गंतव्यों को जोड़ने के अपने ब्रांड की प्रकृति पर हम कायम हैं।"

एयरएशिया इंडिया नई दिल्ली से जयपुर और अगरतला के लिए उड़ान की सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।

एयरलाइन ने 20 सितंबर को नई दिल्ली से कोलकाता के लिए अतिरिक्त उड़ान शुरू की।

कंपनी ने अगस्त में नई दिल्ली और चेन्नई के बीच रोजाना उड़ान सेवा शुरू की।

इस समय एयरशिया इंडिया के बेड़े में 23 विमान हैं और देशभर में इसके 20 गंतव्य स्थान हैं।

टाटा संस और एयरएशिया बर्हाद की संयुक्त कंपनी है और इसका परिचालन 12 जून 2014 को शुरू हुआ था। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AirAsia India to expand fleet; awaits nod to fly abroad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: airasia india, fly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved