नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच वर्षो के दौरान 1.74 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के करीब 27,125 मामले हुए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा सरकार से डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कदम उठाने की मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "आरटीआई के जरिए पता चला कि बीते एक वर्ष में 71,500 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के 6,800 मामले हुए हैं।" शेरगिल ने कहा कि 2017-18 में बैंक धोखाधड़ी के कुल 5,916 मामले थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को दोष मढ़ने के स्थान पर सच्चाई स्वीकार करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि 2013-14 से 2018-19 तक बीते पांच वर्षो में, 1.74 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के 27,125 मामले सामने आए।
भाजपा पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा को डूबती हुई अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपनी चुनावी जीत की खुशी से बाहर निकलना चाहिए।"
शेरगिल ने भाजपा सरकार पर 'विलफुल डिफॉल्टर्स' के नामों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने 2015 में आरबीआई और सरकार को 'विलफुल डिफॉल्टर्स' के नामों को सार्वजनिक करने को कहा था।" उन्होंने कहा, "लेकिन नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। भाजपा इन नामों को क्यों छिपा रही है।"
(आईएएनएस)
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope