• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस ने BJP बोला हमला, कहा-बीते 5 वर्षो में बैंक धोखाधड़ी के 27125 मामले

27125 bank fraud cases in last five years, says Congress - India News in Hindi

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच वर्षो के दौरान 1.74 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के करीब 27,125 मामले हुए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा सरकार से डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कदम उठाने की मांग की।

पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "आरटीआई के जरिए पता चला कि बीते एक वर्ष में 71,500 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के 6,800 मामले हुए हैं।" शेरगिल ने कहा कि 2017-18 में बैंक धोखाधड़ी के कुल 5,916 मामले थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को दोष मढ़ने के स्थान पर सच्चाई स्वीकार करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि 2013-14 से 2018-19 तक बीते पांच वर्षो में, 1.74 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के 27,125 मामले सामने आए।

भाजपा पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा को डूबती हुई अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अपनी चुनावी जीत की खुशी से बाहर निकलना चाहिए।"

शेरगिल ने भाजपा सरकार पर 'विलफुल डिफॉल्टर्स' के नामों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने 2015 में आरबीआई और सरकार को 'विलफुल डिफॉल्टर्स' के नामों को सार्वजनिक करने को कहा था।" उन्होंने कहा, "लेकिन नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। भाजपा इन नामों को क्यों छिपा रही है।"

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-27125 bank fraud cases in last five years, says Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bank fraud cases in last five years, congress, bjp, india news, india news in hindi, congress spokesperson jaiveer shergill, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved